Skip to main content

Funny Hindi Jokes

 Funny Hindi Jokes | Hindi Jokes | Chutkule

फनी हिंदी जोक्स ! हिंदी जोक्स ! चुटकुले 



   
-----------
कल्लू  - क्या कर रहे हो यार ? 
नत्थू - बदला ले रहा हू।
कल्लू  - इस तरह खाली बैठे हुए कैसा बदला ले रहे हो  ? 
नत्थू - वक्त ने मुझे बर्बाद किया अब मै वक्त को बर्बाद कर रहा हू ।  
-----------
टीचर ज्यादातर तमिल लोगो के चेहरे काले होते है, क्यों ?
नत्थू - क्योकि सर, वो लोग हमेशा SUN TV और SURYA TV देखते रहते है, इसलिए उनके चेहरे जल जाते है
-----------
दिल ने कहा दोस्त को याद किया जाये ,     फिर ख्याल आया कि दिल तो पागल है ,     फिर सोचा दिल अगर  पागल है तो क्या हुआ ,    दोस्त कौन सा नार्मल है।
-----------
टीचर - बिग बी को गर्मी क्यों नहीं लगती  ?
नत्थू - सर, उनके ढेर सरे फैन है इसलिए उन्हें गर्मी नहीं लगती।
-----------
डॉक्टर - मै अपने क्लीनिक में 8 बजे के बाद नहीं बैठता हू। 
नत्थू - अच्छा तो आप रोगियों का इलाज बैठ कर नहीं खड़े होकर करते है। 
-----------


हैलो दोस्तों मुझे आशा है कि  मेरी पोस्ट Funny Hindi Jokes | Funny Joks | Chutkule पसंद आई होगी। आपको मेरी पोस्ट में एक से बढ़कर एक Funny Jokes or Funny Chutkule पढ़ने को मिलेंगे। ऐसे चुटकुलों और फनी जोक्स को पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग को follow कीजिये, और  इस पोस्ट को शेयर करके अपना प्यार व सपोर्ट दे .... धन्यवाद ....

Comments

Popular posts from this blog

क्रिसमस क्यों मनाया जाता है l Christmas Information in Hindi

  क्रिसमस क्यों मनाया जाता  है  l  Christmas Information in Hindi  हेलो दोस्तों,  क्रिसमस का त्योहार ईसाइयों का सबसे बड़ा त्यौहार है. ईसाइयों के लिए क्रिसमस का महत्व बहुत ज्यादा है. इस दिन दुनिया भर के इसाई लोग आपस में मिलकर बड़ी ही धूमधाम से इस त्यौहार को मनाते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि  प्रभु जीसस का जन्म 25  दिसंबर  को नहीं हुआ था लेकिन ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि प्रभु जीसस का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था,  यही कारण है कि हम क्रिसमस मनाते हैं   और इन्हीं की याद में  क्रिसमस डे  बनाया जाता है. दोस्तों हर त्यौहार के पीछे कोई न कोई एक कहानी जरूर  होती है जैसे की हम दीपावली मनाते हैं तो उसके पीछे श्रीराम की कहानी है होली मनाते हैं तो उसके पीछे प्रहलाद की कहानी है इसी तरह से क्रिसमस के त्योहार के पीछे भी एक कहानी प्रचलित है. क्रिसमस की कहानी  आज से करीब 2000 साल पहले की है. बाइबल के अनुसार उस समय रोम का शासन होता था और लोगों पर काफी अत्याचार किए जाते थे. लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए तथा ल...