क्रिसमस क्यों मनाया जाता है l Christmas Information in Hindi
हेलो दोस्तों, क्रिसमस का त्योहार ईसाइयों का सबसे बड़ा त्यौहार है. ईसाइयों के लिए क्रिसमस का महत्व बहुत ज्यादा है. इस दिन दुनिया भर के इसाई लोग आपस में मिलकर बड़ी ही धूमधाम से इस त्यौहार को मनाते हैं.
कुछ लोगों का मानना है कि प्रभु जीसस का जन्म 25 दिसंबर को नहीं हुआ था लेकिन ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि प्रभु जीसस का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था, यही कारण है कि हम क्रिसमस मनाते हैं और इन्हीं की याद में क्रिसमस डे बनाया जाता है.
दोस्तों हर त्यौहार के पीछे कोई न कोई एक कहानी जरूर होती है जैसे की हम दीपावली मनाते हैं तो उसके पीछे श्रीराम की कहानी है होली मनाते हैं तो उसके पीछे प्रहलाद की कहानी है इसी तरह से क्रिसमस के त्योहार के पीछे भी एक कहानी प्रचलित है.
क्रिसमस की कहानी आज से करीब 2000 साल पहले की है. बाइबल के अनुसार उस समय रोम का शासन होता था और लोगों पर काफी अत्याचार किए जाते थे. लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए तथा लोगों को रोम के शासन से बचाने के लिए प्रभु ने अपने बच्चे जीसस को धरती पर भेजा था.

प्रभु ने जीसस के जन्म के लिए वहां की एक कुंवारी कन्या Merry को चुना और प्रभु ने Merry के पास एक देवदूत को भेजा.
देवदूत ने Merry के पास जाकर कहा कि तुम्हें प्रभु के पुत्र जीसस को जन्म देना है. देव
देवदूत ने Merry के पास जाकर कहा कि तुम्हें प्रभु के पुत्र जीसस को जन्म देना है. देव
दूत ने आगे बताया कि आपका यह बेटा बड़ा होकर राजा बनेगा तथा लोगों पर हो रहे अत्याचारों को कम करेगा. प्रभु के द्वारा भेजी गई दूत गैब्रियल ,जोसफ के पास गई और उन्होंने कहा कि आपको Merry नाम की एक लड़की से शादी करनी है जो प्रभु के बच्चे को जन्म देगी.
जिस दिन जीसस का जन्म होने वाला था उस समय Merry और जोसेफ बेथलेहम की ओर जा रहे थे. बेथलेहम में उस समय काफी भीड़ थी और रहने के लिए कहीं भी जगह नहीं थी. तब Merry और जोसफ उस रात एक अस्तबल (तबेले) में रात गुजारी. इसी रात जीसस का जन्म हुआ और इस दौरान आकाश में एक चमकता हुआ तारा दिखाई दिया जिससे लोगों को आभास हो गया कि उनके प्रभु ने धरती पर अवतार ले लिया है.
जिस दिन जीसस का जन्म होने वाला था उस समय Merry और जोसेफ बेथलेहम की ओर जा रहे थे. बेथलेहम में उस समय काफी भीड़ थी और रहने के लिए कहीं भी जगह नहीं थी. तब Merry और जोसफ उस रात एक अस्तबल (तबेले) में रात गुजारी. इसी रात जीसस का जन्म हुआ और इस दौरान आकाश में एक चमकता हुआ तारा दिखाई दिया जिससे लोगों को आभास हो गया कि उनके प्रभु ने धरती पर अवतार ले लिया है.

इस बात की भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी कि जिस दिन आकाश में सबसे ज्यादा चमकता हुआ तारा दिखाई दे उसी दिन समझ लेना कि धरती पर तुम्हारे प्रभु ने जन्म ले लिया है. प्रभु के जन्म लेने से सभी लोग बहुत खुश हो गए थे. ईसा मसीह ने अब लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करनी शुरू कर दी और उनके दुख दर्द को दूर करने का प्रयास करने लग गए.
ईसा मसीह ने हमेशा लोगोंको भाईचारे, मानवता और प्रेम से रहने का संदेश दिया. वह हमेशा कहते थे कि-
ईसा मसीह ने हमेशा लोगोंको भाईचारे, मानवता और प्रेम से रहने का संदेश दिया. वह हमेशा कहते थे कि-
" जो तुम्हारा बुरा करता है उसकी भी तुम भलाई करो और अपने शत्रुओं से भी प्रेम करो.. ! "
क्रिसमस क्यों मनाया जाता है l Christmas Information In Hindi
क्रिसमस का त्योहार कई चीजों के लिए मशहूर है. जैसे कि क्रिसमस ट्री, गिफ्ट और सांता क्लॉस. इस दिन सांता क्लॉज बच्चों को गिफ्ट देता है और बच्चों की हरसंभव इच्छा पूरी करने का प्रयास करता है. क्रिसमस के दिन लोग अप
ने घरों की व गिरजाघरों की साफ सफाई करते है. घर, दुकान और गिरजाघर को लोग रंगीन कागजों और फूलों से सुंदर बनाते हैं.
इस दिन क्रिसमस ट्री भी बनाया जाता है जिस पर रंग बिरंगे, बल्ब और खिलौने सजाए जाते हैं. इस दिन बच्चे बहुत खुश होते हैं क्योंकि उन्हें अच्छे-अच्छे गिफ्ट गिफ्ट मिलते है. इस दिन लोग एक दूसरे को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. [ क्रिसमस क्यों मनाया जाता है l Christmas Information In Hindi ]
Christmas Wishes Message | क्रिसमस बधाई सन्देश
(1) May Your Christmas Sparkle.... And Your Holiday Overflow...... With Gifts And Love..... Merry Christmas.... Have A Nice Day..!
(2) May The Lovely Spirit of Christmas..... Bring You Lots Of Pease..... Joy And Happiness..... May It Live With You..... All Through The Christmas Season..!
(3) May The Sadness Or Gloom In Your Life Be Replaced With Never Ending Bliss And Cheer...!
(4) This Christmas May All Your Efforts Turn Into Achievements..... May You Be Rewarded In Hundred Fold..... Merry Christmas To You My Dearest One..!
(5) May The Ringing Bells Of Christmas..... Fill Your Life With Music Of Happiness And Prosperity..!
(6) Best Wishes For A Happy New Year Filled With Health, Happiness And Spectacular Sucess..... Merry Christmas.
(7) I Hope This Season Fills You With Faith, Renewed Hope And Good Health That Will Last You A Lifetime.... Have A Blessed Christmas..!
Comments
Post a Comment