क्रिसमस क्यों मनाया जाता है l Christmas Information in Hindi हेलो दोस्तों, क्रिसमस का त्योहार ईसाइयों का सबसे बड़ा त्यौहार है. ईसाइयों के लिए क्रिसमस का महत्व बहुत ज्यादा है. इस दिन दुनिया भर के इसाई लोग आपस में मिलकर बड़ी ही धूमधाम से इस त्यौहार को मनाते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि प्रभु जीसस का जन्म 25 दिसंबर को नहीं हुआ था लेकिन ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि प्रभु जीसस का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था, यही कारण है कि हम क्रिसमस मनाते हैं और इन्हीं की याद में क्रिसमस डे बनाया जाता है. दोस्तों हर त्यौहार के पीछे कोई न कोई एक कहानी जरूर होती है जैसे की हम दीपावली मनाते हैं तो उसके पीछे श्रीराम की कहानी है होली मनाते हैं तो उसके पीछे प्रहलाद की कहानी है इसी तरह से क्रिसमस के त्योहार के पीछे भी एक कहानी प्रचलित है. क्रिसमस की कहानी आज से करीब 2000 साल पहले की है. बाइबल के अनुसार उस समय रोम का शासन होता था और लोगों पर काफी अत्याचार किए जाते थे. लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए तथा ल...